अवधनामा संवाददाता
कसया, कुशीनगर। स्थानीय सीएचसी का बुधवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ आई.बी विश्वकर्मा एवं संयुक्त निदेशक डॉ बी एन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया गया वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ यूसुफ अंसारी से पूछताछ किए। ततपश्चात टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर टीका लगा रही एएनएम ममता भारती से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला कक्ष में पहुंचे तो वहां मौजूद एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी एवं विनोद वर्मा से टीबी की जांच एवं डेंगू बुखार की जांच की जानकारी प्राप्त किया तथा लैब की जांच से संतुष्ट दिखे तथा टीबी की जांच और बढ़ाए के लिए निर्देशित किए। उसके बाद आईसीटीसी कक्ष,एक्सरे कक्ष,प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए क्षयरोग नियंत्रण कक्ष में उपस्थित वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र से टीबी मरीजों के उपचार की स्तिथि,उनके निक्षय पोषण योजना डीबीटी, टीपीटी, पीटीआर के बारे में पूछा जिस टीबी पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अबतक कुल पब्लिक एवं प्राइवेट के 710 मरीज दवा ले रहे जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत मरीजो के खाते में पोषण योजना की धनराशि भेजी जा चुकी है तथा शेष भेजे जा रहे। साथ ही टीपीटी भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पीटीआर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे जिसके क्रम में विगत तीन दिनों में 85 सम्भावित व्यक्तियों के बलगम की जाँच हुई जिसमें पाँच रोगी धनात्मक मिले। जिसका उपचार शुरू कर दिया गया। जिस पर अधिकारी द्वय द्वारा जबाब पर सन्तुष्ट होते हुये कार्य की सराहना किया साथ ही लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु निर्देशित किये। आयुष्मान कक्ष में पहुँचकर बन रहे कार्ड की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मंडलीय प्रबन्धक एनएचएम अरविन्द पांडेय, अधीक्षक डॉ गौतम गौरव, डॉ एस के सिंह, डॉ नेहा, डॉ अनामिका, डॉ सौनक श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, वरिष्ठ लिपिक अमित सिंह, प्रकाश, चीफ फार्मासिस्ट अशोक सिंह, आर बी सिंह, वशीर अहमद, प्रमोद कुमार, पूनम भारती, मीरा दुबे सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।