अभिनेता इंद्र कुमार ने की आत्महत्या

0
79

Actor Indra Kumar commits suicide

मनोरंजन दुनिया के लिए वर्ष 2020 अच्छा नहीं बीता है। पिछले साल कई मश्हूर स्टार्स ने इस जगत को अलविदा कह दिया । नए वर्ष के साथ लोग नई शुरुआत करने का प्रयास कर रहे हैं पर यदि कुछ वक़्त में ऐसे ही सदमे लगते रहे तो ये वर्ष भी कुछ विशेष नहीं जाएगा।

पिछले दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ केसरी में कार्य कर चुके अभिनेता संदीप नाहर (Actor Sandeep Nahar)  ने सुसाइड कर लिया था अब तमिल (Tamil)  टेलीविज़न अभिनेता इंद्र कुमार (Indra Kumar ) ने अपनी जान ले ली है।

तमिल टीवी एक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar)  का शव चेन्नई (Chennai)  में उनके एक दोस्त के घर पर  मिला अभिनेता अपने दोस्त से मिलने आये थे और अगली सुबह वो उनके घर में मृत पाए गए

अभिनेता के मित्र को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस (Police) को सुचना दी। इंद्र कुमार (Indra Kumar)  का शव पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस इस मामले की पड़ताल में लग गई है। इंद्र कुमार (Indra Kumar)   के मित्र ने सुचना दी अभिनेता बुधवार (Wednesday)  की शाम को अपने मित्रों के साथ फिल्म देखने गए थे। उसके पश्चात् वह अपने मित्र के घर पर अकेले थे। जब मित्र ने प्रातः कमरे का दरवाजा खटखटाया तो इंद्र कुमार (Indra Kumar)  ने नहीं खोला।

तत्पश्चात, (After that ) जब उनके मित्र ने दरवाजा खोला तो अभिनेता मृत पाए गए। पुलिस (Police) इस मामले की जांच में लग गई है। हालांकि उस स्थान से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। इंद्र कुमार (Indra Kumar)   के इस डरावने निर्णय के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चली है। पुलिस (Police) अभी इन्वेस्टिगेशन (Investigation ) में लगी हुई है। वह कई तमिल (Tamil)  टेलीविज़न शोज में दिखाई दे चुके है। इंद्र (Indra ) इन दिनों काम की खोज में लगे हुए थे। आपको बता दें अभिनेता शादीशुदा (married)  थे और उनका एक बच्चा भी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here