कोरोना वैक्सीन को बारे में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

0
117

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। केंद्र ने इस बारे में सभी राज्यों औऱ केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भी लिखा है।

कोरोना मुहिम के तहत देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। भारत में अब तक 16 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। टीकाकरण का लंबा काम देश में अभी बाक़ी है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पिछले हफ्ते राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को इस विषय में पत्र लिखा। इसमें राज्यों खबरदार किया गया है कि आपदा प्रबंधन कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है। गृह सचिव ने कहा है कि अफवाह और झूठी खबरों पर रोक के लिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी है। इसके अलावा वास्तविक तथ्यों के आधार पर विश्वसनीय सूचनाओं के प्रसार की सलाह भी इन राज्यों को दी गई है।

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चलाई जा रही हैं। इन मौतों का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं पाया गया है। इन अफवाहों में लोगों से वैक्सीनेशन न कराने और इससे जानलेवा खतरे जैसी बातें हैं। कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम भी टीकाकरण को प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार की एजेंसियां ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह भी लोगों को दे रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here