अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। सड़क के किनारे बड़े तथा छोटे वाहन खड़े करने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 5 दिवसीय अभियान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुख्य सड़कों व हाईवे के किनारे वाहनों के बेतरतीब पार्किंग करने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से 5 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों के 68 स्थानों पर कुल 272 वाहनों को चेक किया गया तथा अवैध रुप से सड़क के किनारे खडे कुल 54 वाहनों का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया।
जिसमें थाना मुबारकपुर से 13, बरदह से 09, जीयनपुर से 06, गम्भीरपुर से 05, दीदारगंज से 04, निजामाबाद, देवागांव व महराजगंज से 03-03, मेंहनाजपुर व बिलरियागंज से 02-02 तथा थाना मेंहनगर, अहरौला, तहबरपुर व थाना फूलपुर से 01-01 वाहन का चालान किया गया है।