खण्ड संख्या-5 व 6 में अवैध व अतिरिक्त खनन पर हुयी कारवाई।

0
156

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में दिनांक-08.11.2024 को तहसील राठ के ग्राम टोला खंगारन के खनन खण्ड संख्या-5 रकबा 13.00 हे0 जो मै० सागर परेचा पुत्र राज कुमार पारेचा पता-1533 1 सिविल लाइन जानकीपुरम, झांसी उ०प्र० के पक्ष में स्वीकृत है का स्थलीय निरीक्षण अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / प्रभारी अधिकारी (खनिज), उपजिलाधिकारी राठ व खान अधिकारी, हमीरपुर मय राजस्व टीम के साथ तहसील राठ के ग्राम टोला खंगारन के खण्ड संख्या-5 व 6 की जांच की गयी।

जांच में ग्राम टोला खंगारन के खण्ड संख्या-5 के पट्टाधारक द्वारा 2138 घन मीटर का अतिरिक्त खनन किया जाना पाया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम टोला खंगारन के खण्ड संख्या-6 के प‌ट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर 600 घन मीटर का अवैध खनन किया जाना पाया गया तथा 696 घन मीटर अतिरिक्त खनन होना पाया गया। उक्त खनन क्षेत्रों में किये गये अवैध खनन व अतिरिक्त खनन से लगभग 35.90 लाख की राजस्व प्राप्ति होगी।

उक्त के अतिरिक्त क्षेत्र की जांच हेतु जाते समय रास्ते में कुल 06 वाहन अवैध परिवहन करते हुये पाये गये, जिनके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कुल 3,60,000/- धनराशि आरोपित किया गया तथा मौके पर ही 04 वाहनों से कुल रु0-2,34,000/- घनराशि करा ली गयी।ADM

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here