अवधनामा संवाददाता
पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद का मामला
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया नोनिया टोली में बीते दिनों पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बच्चे का हाथ जल गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सात वर्ष के बच्चे को आग में धकेल दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ जल गया है। बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट और बच्चे की जान जोखिम में डालने की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक खजुरिया निवासी भोलानाथ तीन भाई हैं। उनके पिता विदेशी चौहान कोईलरी में रहते थे। उनके पैसे को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता है। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व विदेशी ने एक सेमल के पेड़ की लकड़ी बेची थी, जिसका बचा हुआ डंठल भोलानाथ ने रख लिया था। सोमवार की सुबह छह बजे वह पेड़ का डंठल जलाने लगे। तभी उनके बड़े भाई मदन चौहान, भाभी शांति पत्नी मदन, पार्वती पत्नी विंध्याचल और विंध्याचल का बेटे ने डंठल जलाने का विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। भोलानाथ का आरोप है आरोपियों ने उनकी पत्नी को पीटा। उनके सात वर्षीय बेटे बृजमोहन को अलाव की आग में फेंक दिया, जिससे उसका एक हाथ जल गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी विशुनपुरा में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जानबूझकर जान जोखिम में डालने के लिए आग में धकेलने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।