नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी आरोपी गिरफ्तार

0
244

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सिधारी लिए पूर्व की घटना को वादी मुकदमा प्रवीण कुमार विश्वेन पुत्र सुरेश चन्द्र सिंह सा0 सत्तारपुर थाना पवई आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि अभियुक्तों 1. दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र के0पी0 विश्वकर्मा सा0 सुदईपुर (चक सुदी राजा) थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़, 2. प्रिंस अव्वल पुत्र अज्ञात सा0 पूरा नगर पालिका मुबारकपुर थाना मुबारकरपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता 13/110 इन्दिरा नगर नखनऊ आजमगढ़ 3. अमन शर्मा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात 4. ललित कुमार शर्मा पुत्र विन्ध्यानन्द शर्मा सा0 बसेरा थाना छतार बसेरा जनपद मुजफ्फरनगर 5. योगेन्द्र सिंह यादव पुत्र अमर सिंह यादव सा0 घनश्यामपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपु ने नौकरी दिलाने के नाम पर वादी मुकदमा को झांसा देकर कुल 08 लाख रुपये ले लिये तथा फर्जी कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर दे दिये। ज्वाइनिंग न होने पर वादी ने पैसा वापस मांगा तो उपरोक्त अभियुक्तो ने जान से मारने की धमकी दी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय मु0अ0सं0 34/23 धारा 419,420,467,468,471,406,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । आज उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिन्स अव्वल पुत्र अब्दुल अव्वल सा0 पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर ग्राम पुरारानी से समय करीब 12.00 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here