अलीपुरद्वार थाने की पुलिस ने शोभागंज इलाके से सोमवार रात ब्राउन शुगर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित का नाम विपुल देवनाथ उर्फ लादेन है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलीपुरद्वार थाने की एंटी क्राइम टीम ने सोमवार रात शोभागंज इलाके में गुप्त सुचना पर अभियान चलाया। इस दौरान न्यू शोभागंज बांस बागान इलाके से दो युवक बाइक से जा रहे थे। तभी पुलिस ने उस बाइक का पीछा किया। पुलिस को देख आरोपित बाइक चालक तेज़ रफ्तार से भागने की कोशिश की। तभी बाइक के पीछे बैठा विपुल देवनाथ बाइक से गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। जब आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चालक बाइक लेकर तेजी से भाग गया। अलीपुरद्वार थाने की पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।