फतेहाबाद : भट्टू मंडी से लाखों की नकदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार

0
116

भट्टू मंडी में एक मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना भट्टूकलां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान कान्हा पुत्र मनीराम निवासी प्रताप नगर, भट्टू मण्डी के रूप में हुई है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए थाना भट्टूकलां प्रभारी इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 4 सितंबर को मॉडल टाऊन भट्टू मंडी निवासी सोनू कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह किसी काम से मण्डी गया था और उसकी मां घर पर अकेली सो रही थी तो दो युवक दीवार फांदकर उसके मकान में घुस गए। सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी मौके से फरार हो गए। उसने आरोप लगाया था कि लखन उर्फ कान्हा पुत्र जग्गा राम व कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र मनीराम निवासी प्रताप नगर भट्टू मण्डी उसके मकान में घुसकर वहां से 1 लाख 85 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए एक आरोपी कान्हा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here