कोहरे से एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ईओ समेत 3 की मौत:ट्रक में घुसी कार

1
566

 पीछे से दो कारों ने मारी टक्कर; प्रदेश में 5 डिग्री पहुंचा पारा

लखनऊ। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण 3 कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में एक कार सवार अधिशासी अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मरने वालों में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी थे। घटना मंगलवार सुबह 7.30 बजे की है।
हादसा तालग्राम थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-172 के पास हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक कार पीछे से ट्रक में घुस गई। इसके बाद लगातार 2 अन्य कारें भी पीछे से टकरा गईं। हादसे में कार सवार अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार और तनुज तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। यूपीडा के कर्मचारियों ने कार चला रहे असलम को गम्भीर हालत में तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लावड़ में थी अधिशासी अधिकारी की तैनाती
हापुड़ के रहने वाले अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह 4 साल से लावड़ नगर पंचायत पर तैनात थे। जबकि, मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में तैनात थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, असलम व तनुज तोमर लखनऊ से वापस मेरठ के लिए लौट रहे थे। (हादसे से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें)
5 डिग्री पहुंचा पारा, विजिबिलिटी 25 मीटर
यूपी में मंगलवार को न्यूनतम पारा 5 डिग्री तक पहुंच गया। झांसी, बरेली समेत 3 शहरों में पारा 5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 10 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसकी वजह पहाड़ों में लगातार बर्फबारी है। ठंड बढऩे के साथ कोहरा भी बढ़ा है। मंगलवार सुबह बरेली में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई। वहीं, आगरा-बहराइच में यह आंकड़ा कुछ बेहतर 200 मीटर दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। प्रदेश में झांसी सबसे ठंड रहा। यहां पारा 5.1 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर बरेली और आगरा है। मौसम विभाग ने दिल्ली- हृष्टक्र में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही, अगले 48 घंटों में उत्तर भारत में घना कोहरा और शीतलहर के आसार हैं। इसका सीधा असर पश्चिम यूपी के 20 शहरों पर पड़ेगा।
ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, दो बार में फ्लाइट नहीं हो सकी लैंड
घने कोहरे के चलते सोमवार को ट्रेनें काफी रहीं हैं। बेगमपुरा एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। इसके अलावा जम्मू से लेकर हावड़ा जाने वाली हिमगिरी सियालदह एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, एसी स्पेशल, शताब्दी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, फरक्का समेत कई ट्रेनें 2 से लेकर 5 घंटे तक की देरी से लखनऊ पहुंची।
वहीं, इंडिगो की फ्लाइट मुंबई से बरेली के लिए 11 बजकर 18 मिनट पर रवाना हुई। कोहरे की वजह से लैंडिंग नहीं हुई, फ्लाइट बरेली में डायवर्ट होकर दिल्ली वापस चली गई। दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के बाद फ्लाइट दोबारा दिल्ली से रवाना हुई। मगर, मौसम साफ न होने से दोबारा भी लैंडिंग नहीं हुई। जिसके बाद विमान 5 बजकर 20 मिनट पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ में लैंड हुआ।

Also read

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here