एबीवीपी ने मनाया कोरोनारोधी टीकाकरण दिवस

0
119

 

ABVP celebrated anti-coronavirus vaccination day

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। रामसेवक यादव स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकतम टीकाकरण दिवस मना कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाया गया।
टीकाकरण सेंटर पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल रूद्र ने बताया कि कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर लोगों में शुरू में दिख रहा संशय अब उत्साह में बदल चुका है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 2 महीने से टीकाकरण सेंटर्स पर लगकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाया जा हैं। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण सेंटर पर परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहकर लोगों को रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग आदि जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका समाधान भी लगातार कर रहे हैं। इसी को देखते हुए परिषद ने एक दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का टीकाकरण हो सके। इसलिए अधिकतम टीकाकरण दिवस मनाया। जिसमे राम सेवक यादव स्कूल में 337 लोगों को कोरोनारोधी टिका लगवाया गया। डॉ प्रियंका, जय श्री, सत्यप्रभा, निति श्रीवास्तव, राजेश्वरी, सुमिता राव, सरला कुमारी, पूनम, नीतू देवी, आरती तिवारी द्वारा टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिनव वर्मा, प्रिंस शर्मा, सौरभ, आदर्श, आनंद, उर्वशी, मधु, सचिन, शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here