माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के अभिषेक प्रजापति बने 10 वीं में जिला टॉपर 

0
107

 

अवधनामा संवाददाता(वहाज अली निहाल)

इटावा। सी0बी0एस0ई0 की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में माउण्ट लिट्रा जी स्कूल, इटावा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।स्कूल के छात्र अभिषेक प्रजापति ने 98.4 प्रतिशत अंको के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित स्कूल का नाम भी रोशन किया। इसी के साथ चाहत यादव ने 97.4 ऐश्वर्य गुप्ता ने 97.2 अभिषेक यादव ने 96.2 श्रुति पुष्कर और पायल सिंह ने 96% अंक प्राप्त किये। इसके अलावा करन दुबे, प्रखर सिंह एवं अपिर्त यादव ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के छात्र करन दुबे, अमन कुमार ने गणित में एवं अभिषेक प्रजापति, शौर्य गुप्ता ने विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किये। स्कूल के 23 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये और स्कूल के 82% छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तरीर्ण किया।
स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव, वाइस चेयरमैन विकास यादव और प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा नें सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस मौके पर सलिल यादव,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव,विनयशील पठानिया नें बच्चों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here