अभिषेक बच्चन ने मुंबई में खरीदे छह आलीशान फ्लैट

0
138

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली इलाके में ओबेरॉय रियल्टी के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 15.42 करोड़ रुपये में छह फ्लैट खरीदे हैं। दस्तावेजों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर ने कुल 4,894 वर्ग फुट के रेरा कारपेट वाले इन फ्लैट्स को 31,498 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदा है। ये छह अपार्टमेंट बोरीवली पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित एक इमारत की 57वीं मंजिल पर स्थित हैं। इन छह अपार्टमेंटों को 28 मई, 2024 को पंजीकृत किया गया है और इनमें 10 कार पार्किंग सुविधाएं हैं।

छह फ्लैटों में से दो फ्लैट 252 वर्गफुट के हैं, दो फ्लैट लगभग 1100 वर्गफुट के हैं और शेष दो फ्लैट 1094 वर्गफुट के हैं। जिस बिल्डिंग में अभिषेक बच्चन ने छह फ्लैट खरीदे हैं। जानकारी के मुताबिक, मई 2024 तक ओबेरॉय रियल्टी ने ओबेरॉय स्काई सिटी परियोजना में कंपनी के बनाए जा रहे कुल 28.54 लाख वर्ग फुट में से 24.22 लाख वर्ग फुट की बुकिंग पूरी कर ली थी।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को प्रॉपर्टी में निवेश का शौक है। अपने पिता की तरह अभिषेक को भी निवेश का शौक है। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी पहले ओबेरॉय रियल्टी की निर्मित अपार्टमेंट में निवेश किया है। अभिषेक बच्चन ने अगस्त 2021 में वर्ली में ओबेरॉय रियल्टी के ‘ओबेरॉय 360 वेस्ट’ प्रोजेक्ट में एक मुंबई अपार्टमेंट 45.75 करोड़ रुपये में बेचा। उन्होंने यह फ्लैट वर्ष 2014 में 41 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here