अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पसमांदा मुस्लिम समाज के कार्यालय पर नव निर्वाचित नायब शहर पेश इमाम हाफिज अब्दुल मुबीन का इस्तकबाल किया एवं खुशी जाहिर की। उन्हें कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल- मालायें पहनाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर जिलाध्यक्ष करीम पप्पू राइन ने उन्हें मुबारकबाद दी। इस अवसर पर हाजी कादिर रहीश, करीम पप्पू राईन, कादर, यूनिस मंसूरी, हाजी फारूख इद्दू मसौरा वाले, मास्टर इस्माइल अफसर, ड्राईवर, फारूख सिद्दीक, रहमान टेलर, सुजात अली, सोनू बाबू आदि मौजूद रहे। जिन्होंने नव निर्वाचित नायब शहर पेश इमाम हाफिज अब्दुल मुबीन को मुबारकबाद दी।
Also read