अगवा की गई मासूम का शव मिला रेप की आशंका 

0
171

 

Abducted innocent dead body found suspected of rape

अवधनामा संवाददाता

जांच में जुटी पुलिस हत्या का मामला दर्ज 
बाराबंकी (Barabanki) । जिले में आज घटित हुई एक घटना ने हैवान बनते इंसान का एक और नजारा दिखाया। रविवार रात मां के साथ सोते समय अगवा की गई मासूम का शव गांव में ही तालाब के किनारे देखा गया। आशंका है कि मासूम के साथ दुराचार भी हुआ है। इस घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की गहरी तफ्तीश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक वारदात सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। रविवार आधी रात को मां के पास सोती बच्ची को कोई घर से उठा ले गया। आधी रात से गायब बच्ची का शव के किनारे मिला। मौका लोगों ने देखा तो उनका कलेजा हलक को आ गया। मासूम कीएक आंख से खून निकल रहा था। ग्रामीणों को आशंका है कि इस बच्ची के साथ रेप भी हुआ है। उधर सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
उधर मृतका के पिता ने हत्या का आरोप पड़ोस के ही अजय कुमार पुत्र पूर्णमासी पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि अजय कुमार दबंग और अपराधी छवि का है और मोहल्ले वाले उससे डरते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी जमीन का भी विवाद हुआ था लेकिन डर की वजह से उन्होंने वह जमीन उसे दे दी। पिता ने बताया कि बेटी रात में सोई हुई थी। रात में वह पेशाब के लिए बाहर निकली होगी तभी घात लगाकर उसने उठा लिया। इसके बाद रेप कर उसकी हत्या कर दी। पिता की मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाये।
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बालिका के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पंचनामा के दौरान ज्ञात हुआ कि लड़की के बाई आंख की तरफ चोट है। आंख निकालने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। परिजनों की तहरीर पर हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आई है। इसमें वादी और आरोपी एक ही कम्पनी के हैं और पड़ोसी हैं। आसपास ही रहते हैं। मौके पर पुलिस बल ने जाकर विजिट किया है और जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here