अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। रविवार को सड़के सूनी थी। बावजूद इसके शहर की सड़कों पर गूंज सुनाई दे रही थी, “जवानों के लिए भीख दो, अग्निपथ योजना वापस लो।” यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन द्वारा किया गया था। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कोरी के नेतृत्व में आज सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क से भीख मांगना शुरू किया था गया था। कुछ दूर ही यह भीख मांगते हुए पहुंचे थे कि पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया। प्रदेश सचिव वैभव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा कुश यादव, मोहम्मद अजीज समेत सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें आगे भीख नहीं मांगने दिया गया। इस दौरान अनिल कोरी और वैभव श्रीवास्तव के साथ प्रशासन की काफी नोक-झोक हुई। सत्ता के इशारे पर अब भीख भी नही मांगने दिया जा रहा हम तो पीएम मोदी को 420 रुपए भीख दे रहे हैं जो उनके पास नवजवानों के लिए कम पड़ गया है। ऐसे 420 आदमी को 420 देने दिया जाए।
Also read