सुल्तानपुर। शहर के सिविल लाइंस डीएम आवास के निकट स्थित आकाश इंस्टीट्यूट ने इस वर्ष देश का सबसे बड़ा स्कॉलर शिप एग्जाम लॉन्च किया। इस एग्जाम के द्वारा डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थी स्कॉलरशिप और नगद पुरस्कार के माध्यम से अपनी फीस बहुत कम कर सकते है।
क्या करना होगा विद्यार्थियों को
डॉक्टर इंजीनियर बनने की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को 1 अगस्त से ऐंथे 2025 का रजिस्ट्रेशन करना होगा । जिसमें कक्षा 7 से ले कर 12 तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है। ये परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी , जिसके लिए विद्यार्थी को आकाश इंस्टीट्यूट सुल्तानपुर में विजिट कर पूरी जानकारी प्राप्त हो सकती है।
क्या मिलेगा बच्चों को
परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को आल इंडिया स्तर की रैंक प्राप्त होती है जिससे वे अपनी क्षमता का आकलन कर सकते है और साथ ही साथ आकाश इंस्टीट्यूट के साथ जुड़ने पर उनको स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिससे वो अपनी फीस कम कर सकते है।
क्या कहता है संस्थान
संस्थान के मैनेजर अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले बच्चों के लिए वर्ष 2010 में सबसे पहले आकाश इंस्टीट्यूट ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया था और तब से ले कर आज तक लगातार 16 वर्षों से विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे है ।और अच्छी बात ये है कि टॉप 100 में शामिल विद्यार्थी को नगद पुरस्कार के साथ साथ आकाश पूरी पढ़ाई फ्री में देता है। और एडमिशन ऑफिसर विपुल शर्मा ने बताया कि ये सुल्तानपुर के बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी पहल है जिससे उनको नेशनल लेवल पर खुद को एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है।