बाबा साहेब को अपमानित करने वाला युवक गिरफ्तार

0
22
पुलिस ने बसपा नेता की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
भरुआ सुमेरपुर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को सोशल मीडिया में अपशब्दों को प्रयोग करने पर बसपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम पंचायत बांकी के मजरा धरमपुर निवासी बबलू गुप्ता ने सोशल मीडिया पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपशब्द लिखे और वीडियो में भी बोले। इसके वायरल होते ही दलित संगठनों में आक्रोश पनप गया। बसपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार ने युवक के खिलाफ थानाध्यक्ष  को पत्र लिखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आपसी सौहार्द खराब करने वाले व  बाबा साहेब के खिलाफ अपशब्द करने पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष  अनूप सिंह ने बताया कि कस्बे के दूध डेयरी रोड निवासी सुमित सम्राट की तहरीर पर आरोपी बबलू गुप्ता के खिलाफ दलित उत्पीड़न,आईटी एक्ट एवं गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here