रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर पेट्रोल पंप के पास हुई हादसा
कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाइक से मजदूर लेने जा रहे बाइक सवार की ठोकर लगने से एक युवक घायल हो गया। वहां उपस्थित लोगों ने आक्रोश में आकर बाइक सवार को इतना पीटा कि इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई। मामला रामकोला थाना क्षेत्र का है। पुलिस उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
सोमवार की सुबह करीब 5 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर पेट्रोल पंप के पास प्रेमचन्द पुत्र रामधारी निवासी चंदरपुर बोलिया, थाना रामकोला को घायल होने की सूचना डायल-112 के माध्यम से मिली। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस से घायल प्रेमचन्द को ईलाज हेतु सीएचसी रामकोला भेजवाया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रविन्द्रनगर रेफर कर दिया गया, जहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनो द्वारा घायल प्रेमचन्द को पुनः प्राईवेट अस्पताल कसया ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजन द्वारा शव को घर ले जाकर दोपहर लगभग 12:45 पर पुनः सूचना दिया गया कि ईलाज के दौरान घायल व्यक्ति प्रेमचन्द की मृत्यु हो गई है।
सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक प्रेमचन्द के परिजनों द्वारा थाना रामकोला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा भाई प्रेमचन्द सुबह लेबर लेने जा रहा था कि मेरे भाई प्रेमचन्द के बाइक से विजय मल्ल यादव के लड़के को धक्का लग गया जिससे उसकी बांह टूट गई, इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा मेरे भाई प्रेमचन्द को मारा पीटा गया जिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी पडरौना सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों पर पुलिस की निगरानी है, गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।