विद्युतीकरण कार्य करने ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे मजदूरों के ऊपर अचानक हाई टेंशन वोल्टेज का तार गिरने से एक युवक जहां नहर में डूब गया वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया तथा नहर में डूबे युवक की खोज के लिए तलाश जारी कर दिया। जो घंटे भर तलाश के बाद नही मिली । जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दिन करीब 11 बजे घटित हुई।बिजली कंपनी एनसीसी के तहत मजदूर जलालपुर से कासिमपुर कर्बला विद्युत उपकेंद्र जा रहे । एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लगभग 8 मजदूर सभी कर्बला बाजार में शारदा सहायक नहर की पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चाय पीने चले गए परंतु ट्रॉली पर विकास पुत्र पप्पू 19 वर्ष विकास पुत्र बालवीर उम्र 20 वर्ष निवासी रीड़ वाला शैलेंद्रयार डिलारी जनपद मुरादाबाद मौजूद रहे । ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज के तार अचानक टूटकर विकास पुत्र बालवीर के सर पर गिर गया जान बचाने के लिए नहर में कूद गया वहीं दूसरा विकास पुत्र पप्पू ट्राली से कूद गया जिससे उसको चोटे आई वहीं विकास पुत्र बलवीर का पता नहीं चल पा रहा है । घायल विकास का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजा गया जिसे इलाज के बाद छोड़ दिया गया ।मौजूद बाजार वासियों ने पुलिस को सूचना दिया युवक को खोजने का प्रयास किया गया परंतु घंटे भर प्रयास के बावजूद भी नही मिला तत्पश्चात युवक की खोजबीन के लिए पुलिस नहर में जगह जगह जा जाल डलवाकर तलाश करवा रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा रोड जाम करने का प्रयास किया गया परंतु मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हटा दिया
Also read