नगर पंचायत डुमरियागंज में शुरू की गई अनोखी पहल

0
23

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। अपर जिलाधिकारी  (वि०/रा०)/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सिद्धार्थनगर गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डा० संजीव दीक्षित तथा अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा नगर पंचायत डुमरियागंज के विभिन्न स्थानों पर  पशुओं के पीने के पानी हेतु विभिन्न हौदियों को रखवाकर उनमें पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने की एक पहल की गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग पशु एवं पक्षियों के लिए पीने हेतु पानी अपने घर के सामने व छतों पर जगह जगह पानी के बर्तन जैसे हौदी, परई, कोहा आदि रखे, जिससे भीषण गर्मी और धूप में जानवर और पक्षियों को साफ पानी मिल सके।

स्वच्छ जल की अनुपलब्धता के कारण पशु पक्षी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें नालियों में बह रहे गंदे पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। ऐसे पशु-पक्षियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके,  इसके लिए अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०)/प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय सिद्धार्थनगर गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डा० संजीव दीक्षित तथा अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव पंचायत ने कहा कि जानवरों व पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए कई जगह पर व्यवस्था की गई है वही उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों के सामने जानवरों व छतों पर पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था जरूर करे यह पुण्य का काम है। इस मौके पर अर्पित द्विवेदी, शिवेंद्र, प्रिंस, चंदन, विनोद श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रेम कुमार, वीरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here