Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeतीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का किया गया आयोजन

तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर। महर्षि दयानन्द  विद्या मन्दिर धरम नगर सनई में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन, स्व महातम सिंह एजुकेशन निकेतन उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वावधान में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगिताओ का प्रदर्शन हुआ तथा बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी जी को बैच लगाकर माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सतीश द्विवेदी ने देश के महापुरुष महर्षि सुश्रुत, महर्षि वाल्मीकि आदि लोगो के बारे में जानकारी प्रदान किया। स्वामी विवेकानन्द जी के सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को बताया कि आप सभी एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित कीजिए जिससे आपका और आपके परिवार, समाज का कल्याण हो और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर कठिन प्रयास कीजिए। कहा कि आज के युग में बिना विज्ञान के जीवन संभव नहीं है जो कुछ भी है सब विज्ञान की देन है
मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को जल जीवन और जल बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया। वायु प्रदूषण से होने वाले रोग तथा उनके रोकथाम की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान किया। सर ने जल की कमी और जल प्रदूषण से बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान किया। विशिष्ठ अतिथि क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत राय ने बच्चों को अपने जीवन में विज्ञान के क्षेत्र में अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। विज्ञान को सीखने और उनका सही प्रयोग कैसे किया जाता है उसके बारे में जानकारी प्रदान किया। विद्यालय के संचालक अंबेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि किस तरह से हमारे वैज्ञानिकों ने कठिन परिश्रम के द्वारा बल्व, भाप के इंजन दूरबीन आदि का आविष्कार किया और विज्ञान के द्वारा हमारे समाज को अपना विशेष योगदान दिया।
इस बीच सभी बच्चों ने दिशा सूचक यंत्र, ज्वालामुखी मॉडल, वैरोमीटर, टेलीस्कोप, दूरवीन, चुम्बकीय पथ, पेरिस्कोप, पेंडुलम इत्यादि मॉडल का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान कला एवम् पेंटिंग प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, इन तीनों प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया  ।
कार्यक्रम में विद्यालय के विज्ञान वर्ग के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम एस पी सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular