जेवरात व लाखों की नगदी के साथ एक चोर गिरफ्तार

0
526

अवधनामा संवाददाता

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के जेवरात व 2.20 लाख रूपये की नगदी बरामद की है।
एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी का सामान बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को नलनीश कुमार पुत्र मदन सिंह ग्राम पुंवारका ने थाना कोतवाली देहात में अपने घर में हुयी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.विपिन ताडा तथा पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना का तत्काल खुलासा करने के लिए थाना कोतवाली देहात निर्देश दिये। थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल के नेतृव में पुलिस टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आजाद पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पीकी थाना कोतवाली देहात को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त आजाद के कब्जे से एक चेन, दो झुमके,, एक नाक की बाली, दो बाली कान, दो टाप्स कान, दो लाकेट, चार जोडी बिछुए, तीन पाजेब व शेष जेवर के बचे हुए दो लाख बीस हजार रुपये नगद, मोटर साइकिल बरामद की। चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, हैड कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल भूपेन्द्र, विष्णु कुमार, विष्णु कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here