Friday, January 23, 2026
spot_img
HomeGeneralदूध उबालते वक़्त गैस सिलेंडर में आग लगने से मची भगदड़

दूध उबालते वक़्त गैस सिलेंडर में आग लगने से मची भगदड़

रिवार के लोगों ने घर में आग लगते ही बाहर भाग कर बचाई जान
महोबा । शहर के नयापुरा नैकाना मुहल्ले में किचिन में दूध गरम करते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे महिला चीखते हुए घर से बाहर की तरफ भागी, सिलेंडर में लगी भीषण आग को देखकर परिवार के अन्य सदस्य भी जान बचाकर घर से बाहर भाग गए और दमकल विभाग को सूचना दी।
गुरूवार को मुहल्ला नयापुरा नैकाना निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी रूपा गैस से दूध पका रही थी, तभी सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लपटों ने पहले किचिन फिर घर को अपनी चपेट मे ले लिया, तभी महिला ने किचिन से बाहर भाग कर जान बचाई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा मकान धूं धूं कर जलने लगा।
आग के चारों तरफ फैल जाने से घर में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। पीड़ित् परिजनों ने अग्निकांड की घटना से 10 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, फायर स्टेशन प्रभारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे आस पास के मकानों को आग की घटना से बचा लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular