सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि 30 जून 2025 तक पुष्टाहार प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों का आधारबेस्ड फेस वेरिफिकेशन व ई केवाईसी अपडेट कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रतिदिन 20-20 लाभार्थियों का फेस वेरिफिकेशन ,ई केवाईसी अपडेट करने का निर्देश दिया। इस कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित सीडीपीओ व सुपरवाइजर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला समस्त सीडीपीओ व सुपरवाइजर उपस्थित थे।