Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeInternationalआयोवा जेल में एक कैदी ने अधिकारियों पर किया हमला, नर्स समेत...

आयोवा जेल में एक कैदी ने अधिकारियों पर किया हमला, नर्स समेत दो की गई जान

A prisoner attacked officers in Iowa jail, two lives, including a nurse

अमेरिका (America)  के आयोवा (Iowa ) में एक कैदी ने जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक नर्स (Nurse) और एक अधिकारी की मौत हो गई। इस जेल में आयोवा (Iowa ) के कुछ सबसे खतरनाक अपराधी कैद हैं।‘आयोवा (Iowa ) करेक्शन (सुधार) डिपार्टमेंट’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हमला मंगलवार (Tuesday)  सुबह करीब 10:15 बजे पूर्वी अयोवा (Iowa ) के अनामोसा शहर के ‘प्रिजन इंफरमरी’ (‘Prison Infirmary’ ) में किया गया। विभाग ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विभाग (Department)  की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विभाग (Department)  इस बात की पुष्टि कर सकता है कि एक कैदी ने ‘प्रिजन इंफरमरी’(‘Prison Infirmary’)  में स्टाफ (Staff) के कई सदस्यों और कैदियों पर हमला कर दिया। हमले में एक नर्स और एक अधिकारी की मौत हो गई।

बयान में बताया गया कि अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंच कैदी को काबू में किया। कैदी की पहचान अभी उजागर (Expose ) नहीं की गई है। घटना (incident ) में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। कितने लोग घायल हुए हैं, इस संबंध में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिका (America ) में कोलोराडो प्रांत (Colorado province )के बोल्डर में एक सुपरमाकेर्ट (Supermacart ) में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular