हादसे को न्योता दे रहा सड़क पर बना गढ्ढा, ग्रामीणों में आक्रोश

0
149

 

अवधनामा संवाददाता

जसपुरा/बांदा। प्रदेश सरकार के द्वारा गड्डा मुक्त सड़कों के वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। इन वादों में कोई हकीकत नजर नहीं आ रही है। जसपुरा कस्बे से चंद कदम की दूरी गौरी कला रोड में पांच साल से सड़क में गड्ढे हैं जिम्मेदारियों को नही दिख रहा है। यह मार्ग लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ता है जिससे लोगों का आवागमन रहता है और आए दिन हादसे भी इसी सड़क पर होते हैं। जसपुरा कस्बे के बस स्टैंड से लेकर गौरी कला अमारा बरेहटा गडरिया आदि गावो को यह सड़क जाती है। जिसमे कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिससे आए दिन हादसे होते हैं स्थनीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि लगभग पांच साल से यह सड़क खराब है यहां पर पहले खदान चलती थी जिसके कारण और सड़क खराब हो गई है जहां पर आए दिन हादसे होते हैं और ऐसा नहीं है कि इस रास्ते से संसद मंत्री गुजरते ना हो लेकिन कोई भी इस तरफ नजर नहीं मारता जानकारी मिली है कि इस सड़क का पैसा भी आ गया लेकिन ठेकेदार द्वारा बनवाया नहीं जा रहा है। स्थनीय ग्रामीणों ने कई बार जिला अधिकारी सहित सभी जिम्मेदारों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी के भी द्वारा कोई काम नही हुआ है।उन्होंने बताया कि कस्बेवासियों के द्वारा गड्ढे को भरने के प्रयास किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है कस्बे के महेश सविता ने बताया कि गड्डा होने के कारण कई बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटहिल हो चुके हैं।वही कई बार छोटे चार पहिया वाहन वाले भी गड्ढे में फस चुके हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से जिले व तहसील स्तर के जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि निकल रहे हैं लेकिन किसी को भी जर्जर सड़क नहीं दिखाई देती हैं जब कोई बड़ी घटना हो जाएगी तभी प्रशासन इस ओर ध्यान देगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here