अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर -अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेन्धा बाजार के पास अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मूंगफली लोड खड़े खराब ट्रक में पीछे से मुर्गी लोड पिकअप चालक तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर जा घुसा। जिसमें पिकअप चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक वीरेंद्र प्रताप उम्र करीब 30 वर्ष को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पिकअप पर सवार दो अन्य युवक स्थानीय चिकित्सालय कुमारगंज ले जाए गए। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद महाराजगंज अंतर्गत नौतनवा जमुहरा कला निवासी पिकअप चालक वीरेंद्र प्रताप पुत्र रामनिवास पिकअप संख्या यूपी 56 एटी 4627 पर अमेठी जनपद के वारिसगंज स्थित एक मुर्गी फार्म से मुर्गी लोड कर महाराजगंज के लिए निकला था। वह पिकअप लेकर मंगलवार की भोर करीब 4 बजे अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग स्थित तेन्धा बाजार के करीब पहुंचा ही था कि सड़क के किनारे मूंगफली लोड खड़े खराब ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में पिकअप चालक वीरेंद्र प्रताप एवं पिकअप पर सवार सुरेंद्र कुमार व गुरचरन निवासी बेलवाही थाना कुल्ही बाजार जनपद महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर कुमारगंज थाने से उपनिरीक्षक कमलेश साहनी, अर्जुन यादव व अभिषेक यादव सिपाहियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कॉल कर एन एच ए आई की एंबुलेंस बुलाया और गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को जिला अस्पताल तथा अन्य दोनों युवकों को संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। हादसे के बाद दोनों वाहनों को कुमारगंज पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हालांकि टक्कर में परखच्चे उड़े पिकअप पर लोड मुर्गियां दूसरे पिकअप से लोड कर ले जाई गईं। मूंगफली से लगा ट्रक बंगाल जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि मामले में भी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई कर दी जाएगी।