बांसी सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थानक्षेत्र के ग्राम अकोल्हिया में बीते 27 अगस्त की रात्रि में दो पक्षों में हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। आरोपितों पर कड़ी कार्यवाही कराने को लेकर ग्रामीण व मृतक के स्वजन मंगलवार को सुबह से ही शव घर रखकर अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे थे। पुलिस सुबह से शाम तक मान मनोव्वल में लगी रही। समाचार लिखे जाने तक शव का अंतिम संस्कार नही किया गया था।
बीते 27 अगस्त की रात्रि लगभग 8 बजे गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अकोल्हिया निवासी बाल्मीकि पुत्र रामसेवक अपने घर के पूरब स्थित गड़ही के समीप लघु शंका करने आया था। उसी दौरान वहां गांव का ही विदेशी पुत्र पांचू आ गया। और किसी बात को लेकर वह बाल्मीकि को गाली देने लगा। दोनों में झड़प चल ही रही थी कि घर से बाल्मीकि के माता पिता या गए, और अपने बेटे को वापस घर ले आये। बताते हैं कि कुछ ही देर बाद उक्त विदेशी गांव के ही रंजीत पुत्र बालकरन, बालकरन पुत्र फुलेराज, गोलू पुत्र शिवकरन व अपने परिवार वालों के साथ बाल्मीकि के घर आकर गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दिया। घटना में बाल्मीकि के पिता रामसेवक व रमावती गम्भीर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
लोग उन्हें इलाज हेतु संयुक्त चिकित्सालय बांसी ले गए। चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देख उन्हें जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में रामसेवक का हालत खराब होता देख स्वजन जिला मुख्यालय पर स्थित बीपीएल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जब स्थिति में यहां भी सुधार नही हुआ, तो परिवार वाले रामसेवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ ले गए। वहां इलाज चल ही रहा था कि बीते 31 अगस्त/ 1 सितम्बर की रात्रि में उनकी मौत हो गई। केजीएमयू मेडिकल कालेज लखनऊ में पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार की भोर में शव घर ले आये। रामसेवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण व उनके परिवार जन तथा सम्बन्धी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
मुकामी थाने की पुलिस देर सायं तक उन्हें मनाने में लगी रही। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नही किया गया था। फिलहाल जो भी हो मारपीट के दूसरे दिन बीते 28 अगस्त की रात्रि में गोल्हौरा थाने की पुलिस ने रामसेवक के पुत्र बाल्मीकि की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 82/25 धारा 115 (2), 352, 351 (3) बीएनएस दर्ज कर लिया था। मंगलवार को उक्त बाल्मीकि के तहरीर पर उक्त मुकदमे में धारा 105, 110, 117(1) बीएनएस की बृद्धि कर आरोपितों की तलाश व छानबीन शुरू कर दिया है। उक्त बावत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ जो भी विधिक कार्यवाही होनी थी की गई है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।