बांसी सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में पिछले दिनों करणी सेना द्वारा बांसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद रामजीलाल सुमन जी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी तथा पुतला जलाने के विरोध में बुधवार को 304 बांसी विधानसभा द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल जी यादव के अगुवाई तथा नगर अध्यक्ष बांसी कपिल देव जी के अध्यक्षता में तहसील बांसी परिसर में उप जिलाधिकारी बांसी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम धरना प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग करते हुए सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार जनहित के हर मोर्चे पर विफल है पूरे प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है पूरे प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है नौजवान बेहाल है किसान बदहाल है
जनहित के इन्हीं सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की सरकार अपने संगठन करणी सेना द्वारा यह सब कराया जा रहा है प्रदेश की जनता सब जानती है और समय आने पर इसका जवाब देगी यह करणी सेना न होकर बीजेपी का संगठन है समाजवादी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है नहीं तो समाजवादियों को इनसे निपटना खूब आता है भाजपा सरकार के सह पर पूरे प्रदेश मैं गुंडे तथा अराजक तत्व प्रदेश का अमन चैन बिगड़ने का काम कर रहे हैं प्रशासन पूरी तरह से मुक दर्शक बना हुआ है हमारी प्रशासन से मांग है कि हमारे पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए अन्यथा हम लोग धरना प्रदर्शन के साथ-साथ जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी और हमारी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन जी तथा उनके परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए तथा हम जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जनपद सिद्धार्थनगर में किसानों को भूसा बनाने से ना रोका जाए नहीं तो आगे चलकर पशुओं के समक्ष चारे का संकट उत्पन्न हो जाएगा!
उक्त धरना प्रदर्शन में विनोद यादव विधानसभा अध्यक्ष राममिलन भारती प्रदेश सचिव मोहम्मद इदरीश पटवारी जिला उपाध्यक्ष धीरू यादव प्रदेश सचिव डॉ राहुल आर्य प्रदेश सचिव सैयद कुतुब जिला सचिव अखिलेश मौर्या जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामसेवक लोधी जिला अध्यक्ष युवजन सभा चंद्रहास यादव राजेश पासवान रामकृपाल मौर्य एडवोकेट तिलकराम यादव राजेश यादव शब्बू मैनुद्दीन आदि सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।