अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी . दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभागए पलिया में गैण्डा पुर्नस्थापनापरियोजना के अन्तर्गत वर्तमान में गैण्डा पुर्नवास परिक्षेत्र से संरक्षित गैण्डो को स्वच्छंद रूप से विचरण हेतु ब प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने व उनको संरक्षण प्रदान करने के सम्बन्ध में दुधवा पर्यटन परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरानगैण्डों को स्वच्छंद रूप से उनके प्राकृत्वास में अवमुक्त किये जाने व उनके संरक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की गयीबी०एस० बोनालए भा०व० से0 ;सेवानिवृत्तद्ध सदस्य सचिव केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ;भूतपूर्वद्ध तथा अतिरिक्त वन महानिदेशक व्याघ्र परियोजना एवं सदस्य सचिव राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण ;भूतपूर्वद्ध संजय कुमार मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टरए दुधवा टाइर रिजर्व लखीमपुर खीरी डा० रंगाराजू टी०ए उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्वए प्रभागए पलिया. अमित शर्माएप्रमुख गैण्डा संरक्षण कार्यक्रमए विश्व प्रकृति निधि भारतए सुन्दरेशए उप निदेशक बफर जोनए दु०टा०रिए कार्तिकेय सिंहए उपजिलाधिकारी पलियाए प्रदीप कुमार वर्माए उपप्रभागीय वनाधिकारीए बेलरायांए पुलिस क्षेत्राधिकारी पलियाए मुदित गुप्ताए वरिष्ठ समन्वयकए विश्व प्रकृति निधि.भारतए अनिलनायरए डब्ल्यू०टी०आई० इण्डियाए श्री कौशिक सरकारए द हैबीटेट ट्रस्टए प्रतिनिधिए उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारीए पलिया.खीरी प्रतिनिधि अधीक्षक स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्रए पलिया. खीरीए शस्त्र सीमा बल के प्रतिनिधि दया शंकरए पशुचिकित्सक दु०टा०रि० के साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण व समस्तक्षेत्रीय वन अधिकारी एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण आदि कार्यशाला में उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त गैण्डो को उनके प्राकृतवास स्थल वन में स्वच्छद रूप से अवमुक्त करने केसम्बन्ध में भी चन्दन चौकी गाँव में 08 ईको विकास समितियों के अध्यक्षो सदस्यों तथा 05 गाँवों के ग्रामप्रधानों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श किया गया।उनके द्वारा गैण्डों के संरक्षण में सहयोग प्रदानकरने की बात कही गयी। इस अवसर पर बी०एस० बोनालए भा०व०से० ;सेवानिवृत्तद्ध सदस्य सचिव केन्द्रीयचिडियाघर प्राधिकरण ;भूतपूर्वद्ध तथा अतिरिक्त वन महानिदेशकए व्याघ्र परियोजना एवं सदस्य सचिव राष्ट्रीयएव्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण ;भूतपूर्वद्धए डा० रंगाराजू टी०ए उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्वए प्रभागए पलिया. खीरीए अमित शर्माए प्रमुख गेण्डा संरक्षण कार्यक्रमए विश्व प्रकृति निधि भारतए मुदित गुप्ताए वरिष्ठ समन्वयकएविश्व प्रकृति निधि.भारतए चन्दन मिश्राए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी विश्व प्रकृति निधि.भारतए रोहित रविए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी विश्व प्रकृति निधि.भारत विपिन सैनीए आउटरीच प्रोग्रामर आदि उपस्थित रहे।