Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeबरवार जाति के समग्र उत्थान एवं सामाजिक-आर्थिक विकास को लेकर बैठक का...

बरवार जाति के समग्र उत्थान एवं सामाजिक-आर्थिक विकास को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

जिला पंचायत सभागार गोण्डा में बरवार जाति के समग्र उत्थान एवं सामाजिक-आर्थिक विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन सहित सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य बरवार जाति की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की गहराई से समीक्षा कर, उनके निराकरण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना था।

पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरवार समाज से संबंधित प्रकरणों को संवेदनशीलता से लेते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को न्याय और सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बरवार जाति के विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध ढंग से प्रदान किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है, जिससे समाज के इस वर्ग को मुख्यधारा में लाया जा सके।मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने जानकारी दी कि बरवार जाति के लोगों को स्वरोजगार एवं कौशल विकास से जोड़ने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा यह आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार के भेदभाव अथवा उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular