Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurविकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक...

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों को किया जाएगा संतृप्त

हमीरपुर : जनपद में 21 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव / धरातल पर उतारने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । इसको शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। इसके लिए सभी तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं । उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को संबंधित खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा अच्छे ढंग से आयोजित किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के अधिक से अधिक गांवों को जराखर मॉडल पर विकसित करने का कार्य किया जाए तथा योजनाओं का शत प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव में विभिन्न योजनाओं के अधिक से अधिक संतृप्तिकरण एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु प्लान / कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए इसके अंतर्गत ऐसा कार्य किया जाए जो वास्तविक रूप में धरातल पर दिखे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न विभागों के कन्वर्जेंस पर आधारित कार्यक्रम है अतः इसे अच्छे ढंग से आयोजित किया जाए ।
इस कार्यक्रम के लिए उपनिदेशक कृषि नोडल अधिकारी होंगे।
ज्ञात हो कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जनपद में शुभारंभ कुरारा विकासखंड के कनौटा गांव से 21 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। जहां से यह यात्रा नगर पालिका/ विकासखंड कुरारा , सरीला, गोहांड, राठ ,मुस्करा ,मौदहा , सुमेरपुर होते हुए वापस 27 नवंबर 2023 को हमीरपुर में संपन्न होगी । इसके अंतर्गत बैंक ,कृषि , स्वास्थ्य, पशुपालन , समाज कल्याण विभाग एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा घरौनी, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रमाण पत्र, बैंकों के ऋण स्वीकृति पत्र ,आयुष्मान कार्ड ,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा, एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ,पीडी साधना दीक्षित , समस्त बीडीओ, समस्त ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular