अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा हेतु ऑनलाइन निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रधानाचार्य/प्रबन्धक/छात्र/अभिभावकों से प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ऑनलाइन निर्धारित किए गए 37 परीक्षा केंद्रों के सापेक्ष 32 केंद्रों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों को शासनादेश में वर्णित बिंदुओं के अनुसार निस्तारण किया जाए । कहा कि यह ध्यान दिया जाए कि शासनादेश में वर्णित अधिकतम दूरी से अधिक दूरी पर कोई भी परीक्षा केंद्र ना बनाया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का अंतिम रूप से चयन के लिए अगले तीन दिवसों में संबंधित परीक्षा केंद्रों का राजस्व विभाग की टीम एसडीएम/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर जाकर मानक के अनुसार सत्यापन कर लिया जाए। इस सत्यापन में सभी जरूरी संसाधन ,इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को देखकर संबंधित परीक्षा केंद्रों के संबंध में प्रस्ताव दिए जाएं । कहा कि किसी भी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव देने से पहले यह अवश्य ध्यान दिया जाए की परीक्षा शुचिता के साथ संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में जो भी आपत्ति दर्ज हुई है उनको अच्छे ढंग से सत्यापन कर निस्तारण किया जाए।
ज्ञात हो कि इस वर्ष जनपद में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 30287 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिसमें हाईस्कूल के 15717 एवं इंटरमीडिएट के 14570 विद्यार्थी हैं।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ,एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक ,सीओ सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक ,बीएसए आलोक सिंह, तहसीलदार राठ, मौदहा, सरीला तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।