पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के शादी अनुदान स्वीकृति समिति तथा अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक की गयी,

0
87

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 16 फरवरी, 2023 को अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के शादी अनुदान स्वीकृति समिति तथा अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शादी अनुदान योजना के आवेदन के लिए आवश्यक प्रपत्र, वेबसाइट, पात्रता की शर्तें एवं योजना के स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत आवेदक आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं उपरोक्त समस्त प्रपत्र ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के यहां एवं नगरीय क्षेत्र के आवेदक सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं, इसके पश्चात अनुमोदनोपरान्त आवेदक को उक्त योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए निर्धारित बीस हजार रूपये आवेदक के बैंक खाते में कोषागार द्वारा ई-पेमेन्ट प्रक्रिया के माध्यम से प्रेषित किये जाने का प्राविधान है, उन्होंने ने कहा कि वित्तीय वर्ष-2022-23 में शासनादेशानुसार प्रथम आवक-प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निराश्रित एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुए पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये।
बैठक के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी अनुदान योजना के तहत 16 फरवरी, 2023 तक 1655 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिस पर 1161 आवेदन पत्रोें को तहसील/ब्लाक स्तर से अग्रसारित किया गया है, 234 आवेदन पत्रों को तहसील/ब्लाक स्तर से निरस्त किया गया है, जिस पर 1103 आवेदकों का पी0एफ0एम0एस0 से रिस्पान्स प्राप्त है तथा निदेशालय द्वारा 350 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 70 लाख रूपये का आवंटन जनपद को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत 227 आवेदकों द्वारा आनर्लान आवेदन किया गया है, जिस पर 145 आवेदकों का तहसील/ब्लाक स्तर से निरस्त किया गया है तथा 87 आवेदकों का पी0एफ0एम0एस0 रिस्पान्स प्राप्त है, निदेशालय द्वारा पूर्व में 4 लाख 60 हजार का बजट आवंटित किया है, जिससे 23 पात्र आवेदक लाभान्वित होंगें। बैठक के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव, माननीय मंत्री राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि श्री निर्भय अशोक व अर्चना आदि मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here