मोहर्रम के जुलूस में डीजे ,ढोल व ताजिया को लेकर शासन के निर्देशों का करें पालन-सीओ कोतवाली
गोरखपुर । आगामी मोहर्रम के त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही इसी क्रम में आज कोतवाली थाना क्षेत्र पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया की शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका अक्षरस: का पालन किया जाए ,जुलूस के दौरान डीजे पर दो साउंड, 6 फीट की ताजिया और जुलूस के दौरान ढोलक बजाने के लिए कर निर्देश दिए गए हैं।
क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी ने कहा कि सभी मुतवालियों से अपील की गई है कि जुलूस के दौरान अराजक तत्वों को चिन्हित करके पुलिस को सूचना दें ,जुलूस में डीजे पर दो साउंड, ताजिया की हाइट 6 फीट और ढोल बजने को लेकर गाइडलाइन बताई गई है, सोशल मीडिया पर पुलिस की निगाह रहेगी सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें, जिस किसी की भावना आहत हो, बैठक के दौरान मुतवालियों द्वारा कुछ समस्याएं बताया गया जैसे सड़कों पर मालवा को हटाने की मांग की गई है अभी फिलहाल तोड़फोड़ पर विराम लगाया गया है और मालवा को हटाने के लिए निर्देश किए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र से 37 जुलूस निकलते हैं जिसका मुख्य केंद्र बिंदु नखास चौराहा होता है जुलूस के दौरान बरेठी( आगजनिक का प्रदर्शन) पर रोक लगाया गया है जिसका सभी मुतवालियों को पालन करना है।
बैठक के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह, पार्षद जियाउल इस्लाम, पार्षद शहाब अंसारी, पार्षद समद गुफरान, पार्षद दिलशाद अहमद ,इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला, हाजी कलीम फरजंद जुल्फिकार अहमद समेत थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक और व्यापारी लोग मौजूद रहे।