जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुयी आयोजित।

0
241

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव 2023 के संबंध में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बीती रात सम्पन्न हुयी थी जिस में जिलाधिकारी ने कहा कि संस्कृति परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार जनपद में सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएं। इसके अंतर्गत गांव पंचायत ,ब्लॉक एवं तहसील स्तर के गायन वादन एवं नृत्य विधा के कलाकारों का आवेदन संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर दिनाँक 20 दिसम्बर 2023 तक करवा दें। उन्होंने कहा कि यह शासन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । इसके माध्यम से जनपद के टैलेंटेड लोगों का चिन्हांकन कर उनका आवेदन ले लिया जाए। यह अनेक ऐसे कलाकारों के लिए एक शानदार मौका है जिन्हें अभी तक मंच उपलब्ध नहीं हो सका है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव के अंतर्गत सभी कार्य समय सारिणी के अनुसार पूर्ण कर लिया जाए।
ज्ञात होगी उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव 2023 के अंतर्गत जनपद की विभिन्न विधाओं यथा गायन वादन एवं नृत्य के ग्राम ब्लाक तहसील एवं जनपद स्तर पर दक्ष कलाकारों की खोज कर उनका ब्लॉक तहसील व जनपद स्तर पर प्रस्तुतीकरण कराया जाएगा तथा जनपद स्तर पर विजेता कलाकारों को मंडल स्तर पर भेजा जाएगा । मंडल स्तर से यह प्रदेश स्तर पर कलाकार भेजे जाएंगे। उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर अंतिम रूप से सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दी जाएगी। पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा इसके लिए
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ,एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ,डीडीओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here