जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित

0
79
जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा सभी व्यापारियों को निल/शून्य का GSTR-1/GSTR-3B रिटर्न दाखिल किये जाने एवं मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि के लाभ के सम्बंध अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा व्यापारियों से समय पर रिटर्न दाखिल न किये के जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि यदि व्यापारी ने निल का भी व्यापार किया है, तब भी उसके द्वारा रिटर्न दाखिल किया जाना अनिवार्य है। बैठक में व्यापारियों द्वारा बगिया चौराहा जयसिंहपुर में दिनांक 08 अगस्त, 2024 को रात में ज्वैलर्स के दुकान पर हुई चोरी की घटना के विषय में सभा को अवगत कराया गया, जिसके इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सभा को जल्द ही अपराधियों के पकड़ने तथा माल बरामदगी हेतु आस्वस्त किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर, अधिशाषी अभियन्ता यूपीपीसीएल, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, जिला पंचायत, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here