मोनरोविया। पश्चिम अफ्रीकी देश के लोअर बोंग काउंटी के टोटोटा में मंगलवार देर रात ईंधन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें विस्फोट हो गया। घटनास्थल पर मौजूद कई लोग इस विस्फोट में मारे गए और कई लोग घायल हो गए।
पश्चिम अफ्रीकी देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी फ्रांसिस कटेह ने बुधवार को कहा कि उत्तर-मध्य लाइबेरिया में एक गैस टैंकर में विस्फोट के बाद कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है।
कटेह ने जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर रूप से जले हुए दर्जनों लोग अभी भी अस्पताल में हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक खराब सड़क सुरक्षा और कमजोर बुनियादी ढांचे ने उप-सहारा अफ्रीका को दुर्घटनाओं के लिए दुनिया का सबसे जानलेवा क्षेत्र बना दिया है, जिसमें मृत्यु दर यूरोपीय औसत से तीन गुना अधिक है।