Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurप्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर...

प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौत की खबर सुन प्रेमिका ने काटा गला

मौदहा के परछछ गांव में दहशत का माहौल, चाचा ने भी खुद को चाकू मारकर किया घायल

मौदहा हमीरपुर । जनपद हमीरपुर में प्रेम प्रसंग ने एक दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने अपने गले पर धारदार हथियार से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

शादी से पहले मिलने पहुंचा था प्रेमी

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में बुधवार की शाम यह वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, बांदा जनपद के पैलानी निवासी रवि (35) पुत्र कालीदीन का परछछ गांव निवासी युवती मनीषा (18) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी आगामी 2 नवंबर को तय की गई थी। बताया जा रहा है कि रवि शादी से पहले अपनी प्रेमिका से अंतिम बार मिलने गांव पहुंचा था।

परिजनों ने पकड़ा, बांधकर की बेरहमी से पिटाई

प्रेमी को घर के पास देखकर युवती के परिजन भड़क गए। उन्होंने रवि को पकड़कर घर के अंदर बांध लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान रवि बार-बार पानी की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। कुछ ही देर में वह दम तोड़ बैठा।

हत्या छिपाने को चाचा ने खुद को चाकू मारा

रवि की मौत के बाद हड़कंप मच गया। हत्या के आरोप से बचने के लिए युवती के चाचा पिंटू (35) पुत्र माइको ने अपने ही सीने पर चाकू से वार कर खुद को घायल कर लिया। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से मौदहा सीएचसी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पिंटू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रेमी की मौत की खबर सुन प्रेमिका ने काटा गला

जब प्रेमिका मनीषा को अपने प्रेमी रवि की मौत की खबर मिली तो उसने आवेश में आकर अपने गले पर धारदार हथियार से वार कर लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हूए बेहतर इलाज हेतू रिफर कर दियाहै ।

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular