अवधनामा संवाददाता
महुअवा कारखाना न्यायपंचायत से निकली स्कूल चलो अभियान की रैली
सेवरही, कुशीनगर। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे सजती पीढ़ी है, शिक्षा है अनमोल रतन -पढ़ने का सब करें जतन। जैसे गगन भेदी नारों के साथ फाजिलनगर ब्लाक के महुअवा कारखाना न्याय पंचायत की स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गयी।
सोमवार को रैली का शुभारम्भ हियुवा संयोजक चन्द्रप्रकाश यादव चमन भाजपा नेता अनिल कुमार निर्मल, राणा सिंह तथा, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए चन्द्रप्रकाश यादव चमन तथा अनिल कुमार निर्मल ने कहा कि प्रदेश के एक लाख उनसठ हजार परिषदीय विद्यालयों में करीब एक करोड़ अस्सी लाख बच्चे पढ़ते है सरकार की मंशा है कि इस बार बीस लाख और नामांकन करके इस संख्या को दो करोड़ तक पहुंचाया जाए। कई सरकारी सुविधाओं के साथ अब हर विद्यालयों में योग्य शिक्षकों उपस्थिति है। अब अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित कर स्कुल तक लाने की आवश्यकता है। नामांकन बढ़ाने के लिये शिक्षक डोर टू डोर सम्पर्क बनायें। यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई बालक, बालिका ड्रापआउट न हों। रैली में सम्मलित शिक्षक व बच्चे घर-घर जाकर अभिभावकों से शीघ्र नामांकन कराने की अपील कर रहे थे। रैली विभिन गांव से होकर पुनः जूनियर विद्यालय महुअवा पर समाप्त हुई। इस दौरान एआरपी शम्भू सिंह,रवि राय, सुनील त्रिपाठी, आरती दुबे, कुसुम द्विवेदी, सफाउद्दीन अंसारी, इंद्रावती देवी, आशा प्रसाद, गुलाब यादव, अशोक प्रताप सिंह, रेणु गुप्ता, मधुलिका आदि शिक्षक तथा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
Also read