शिव मन्दिर के पास हुआ विशाल खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम

0
24

ललितपुर। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शहर के इलाइट चौराहा के पास स्थित शिव मन्दिर पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से भगवान के दर्शन करके लौट रहे भक्तों ने खिचड़ी प्रसादी के भव्य भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने मंगलमय जीवन को सफल बनाया। विशाल खिचड़ी भोज के आयोजन कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय खांगर क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम सिंह परिहार ने पहले से ही जोरदार तैयारियां कर ली थी, जिसमें समस्त खांगर क्षत्रिय समाज बन्धुओं ने आकर विशाल खिचड़ी भोज के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दिन मंगलवार को दोपहर दो बजे से विशाल खिचड़ी भोज प्रसादी का भण्डारा शुरू कर दिया गया था, जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं ने विशाल खिचड़ी भोज प्रसादी के कार्यक्रम में आकर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में राजेश परिहार, ठाकुर अजीत सिंह, रक्षपाल सिंह परिहार (खिंतवास) धीरज परिहार, देवसिंह परिहार (कैलांगुवा), गनेश परिहार (भैंसाई), प्रमोद परिहार (बरखिरिया), पारस परिहार, भानु परिहार, अनिल परिहार, प्रकाश परिहार, लकी परिहार, मुन्नालाल परिहार, चन्दपाल परिहार (पटसेमरा), दिनेश राठौर, दिनेश यादव, मुरारी पाण्डिया, वीरेन्द्र शेखावत, शक्ति पाठक, रोहित सिंह, देवेन्द्र राय आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here