बांसी सिद्धार्थनगर। कस्बे के आजादनगर वार्ड में आबादी के बीच स्थित एक टेंट हाउस के सामान के गोदाम में शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे अज्ञात कारण से भीषण आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोग अपनी जान की परवाह किए बिना पानी से भरे पाइप और बाल्टी लेकर आग बुझाने में लगे रहे और काफी मशक्कत कर आग को काबू में किया।
रामजतन का बहबोल के पास टेंट का सामान बनाने का कारखाना है और आजादनगर वार्ड में लाइफ हॉस्पिटल के बगल में गोदाम है। गोदाम में काफी मात्रा में टेंट का सामान, पर्दा, कपड़ा, मैटी आदि रखा हुआ है। गोदाम के मालिक वर्तमान में बाबा धाम गए हुए है। ग्यारह बजे के आसपास लोगों ने देखा कि गोदाम में धुआं उठ रहा है जब करीब गए तो देखा भीषण आग लगी हुई।
इसके बाद लोगो ने तत्काल पुलिस और फायर सर्विस को फोन किया और सभी आग बुझाने में लग गए। गोदाम के बगल में स्थित लाइफ हॉस्पिटल में बोरिंग मौजूद था जिससे आग को काबू में करने में काफी मदद मिला। आग लगने की सूचना पर कोतवाल संतोष कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में लग गए।
फायर सर्विस की टीम और वाहन आग के काबू में हो जाने के बाद पहुंचा। जिससे लोगो में काफी आक्रोश था। इस आग लगने की घटना में गोदाम में रखा काफी सामान जल कर रखा हो गया। नुकसान का अनुमान गोदाम मालिक के पहुंचने पर ही हो पाएगा।