रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग तीन दुकानें जली

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

सपा नेता ने देर रात अस्पताल पहुँच कर जाना पीड़ितों का हाल
बांदा। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अजय चौहान दादा ने बाँदा शहर मे रामलीला मैदान के एक रेस्टोंरेंट में सिलिंडर  विस्फोट से लगी आग में देर रात जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती अग्नि पीड़ितों का हाल चाल जाना व चिकित्सको से बात करके उचित प्रबन्ध किया। देर रात जिला अस्पताल में पहुँच कर अग्नि पीड़ितों से बात की व उनसे आग के बारे में जानकारी ली। पीड़ितों न बताया कि सिलिंडर में आग लगने से भयानक विस्फोट हुआ व विस्फोट इतना भयानक था की दुकान के बाहर रोड में  मौजूद  लोग तक झुलस गए। श्री दादा ने बताया कि घटनास्थल रेस्टॉरेंट में अग्नि उपकरण मौजूद नही थे और सम्बंधित विभागों द्वारा लापरवाही पूर्वक छव्ब् जारी किया गया था। इसके बाद समय समय पर निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति की गई। जबकि ज्यादा संख्या पर गैस सिलिंडर स्टोर थे जिससे एक के बाद दूसरे सिलिंडर में विस्फोट हुआ जिससे आग ने तुरन्त विकराल रूप धारण किया। सपा नेता ने प्रशासन से माँग की है कि तत्काल  सिलिंडर बीमा व राज्य सरकार के तहत सभी  घायलों को तत्काल मुफ्त इलाज सही 20 लाख मुआवजा व घटना की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है। साथ ही सभी दोषी सरकारी कर्मचारियों पर एफआईआर करके घटना की पुनर्वाति को रोका जाए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here