उरई (जालौन)।उरई रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने आयोजित शिव पुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ की भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिस पर यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। कलशयात्रा का शुभारंभ महाकालेश्वर मंदिर नायक के मठ से हुआ। कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह कलशयात्रा नायक के मठ से प्रारंभ होकर रेलवे क्रॉसिंग, मारकंडेयश्वर तिराहा होते हुए उरई रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने, कुशवाहा ट्रांसपोर्ट, पर पहुंची, जहां राष्ट्रीय कथा व्यास पं. प्रदीप मिश्रा कानपुर वाले ने अपने मुखारविंद से कथा का शुभारंभ किया। पहले दिन की कथा में व्यासपीठ से कथा श्रवण कराते हुए पं. प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को शिव पुराण का महात्म्य बताया। आगामी 14 जनवरी को शिव बारात भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा, 15 जनवरी को हवन पूर्णाहुति और 16 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलशयात्रा में परीक्षित रामप्रकाश कुशवाहा, श्रीमती शीला रानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सभासद विक्रम ठाकुर, मनीष नगरिया, सुजीत पाठक, सौरभ कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, अनिल वर्मा, निर्मल कुशवाहा, शीतल शरण कुशवाहा, शिव सिंह कुशवाहा, दीप सिंह कुशवाहा आदि रहे।
Also read