डीएवी एकेडमी टांडा में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

0
1460

जिले में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले 20 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

टांडा/अम्बेडकर नगर (संवाददाता) डीएवी एकेडमी टांडा द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले जिले के 20 टॉपर छात्र एवं छात्राओं को सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी प्रोत्साहन स्वरूप विशेष पुरस्कार दिये गये। शुक्रवार की शाम मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में श्रीमती अनुराग सिंह नायब तहसीलदार टांडा मुख्य अतिथि थीं। जबकि गुजरात के वडोदरा स्थित स्कूल कंसल्टेंसी की मीता जयसवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया और औपचारिक रूप से समारोह की शोभा भी बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी एकेडमी के प्रबंधक आनंद कुमार आर्य ने की तथा संचालन का दायित्व डीएवी एकेडमी की छात्रा मरियम एवं सानिया ने निभाया। समारोह को नायब तहसीलदार टाण्डा श्रीमती अनुराग सिंह ने सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की उत्कृष्ट सफलता हमें गर्व से भर देती है और दिखाती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। वहीं विद्यालय प्रबंधक आनंद कुमार आर्य ने कहा कि इन छात्रों की उपलब्धियां हमारे भविष्य की उज्ज्वल संभावनाओं को दर्शाती हैं। उन्होंने उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल बोर्ड के सदस्य संजीव जयसवाल ने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी सराहना की। समारोह के अंत में स्कूल की उपप्रधानाचार्या रुचि अग्रवाल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के कानूनी सलाहकार शबक़दर आलम, प्रधानाचार्य अशोक पांडे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here