अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हमीरपुर में योग दिवस कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन।

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन   जिला स्टेडियम प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सदर विधायक   मनोज प्रजापति, नोडल अधिकारी/ औद्योगिक विकास आयुक्त  मनीष चौहान, जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक  शुभम पटेल ने योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक समिति न रहकर आमजनमानस तक फैल चुकाा है  सभी को इसका लाभ मिल रहा है।  प्रधानमंत्री जी ने कहा कि  योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है।  प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में ऑठवे विश्व योग दिवस की थीम ‘‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’’ की सरल एवं सरस व्याख्या तथा इसके प्रायोगिक पहलू पर देशवासियों का ध्यान केन्द्रित करते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु प्रेरित किया।
इसी प्रकार ऑठवेेे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों मके कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में  लगभग हजार की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
 इस अवसर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा , बीजेपी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं महिला पुलिस कर्मी व स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए आदि भारी संख्या में उपस्थिति रहकर योगाभ्यास किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here