राम बहादुर सिंह भदोरिया ट्रस्ट द्वारा श्री राम उत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न।

0
28
लखनऊ के कृषि भवन सभागार में राम बहादुर सिंह भदोरिया ट्रस्ट के तत्वाधान में एक श्री राम उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की महानता को प्रकट करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, और जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। श्री राम उत्सव के अवसर पर मंत्रियों ने अपनी संस्कृति और धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। जयवीर सिंह ने कहा, “सनातन धर्म और हमारी संस्कृति सिर्फ भारत की नहीं, पूरी दुनिया की धरोहर हैं।” योगेंद्र उपाध्याय ने विशेष रूप से विकलांगजनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की और उन्हें भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही।
इस अवसर पर अमित दीक्षित की टीम द्वारा भव्य श्री राम का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑडिटोरियम ताली की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और वहां उपस्थित दिव्यांगजनों एवं पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के मुखिया रामकृपाल सिंह भदोरिया का जन्मदिन भी मनाया गया। मंत्री जयवीर सिंह ने केक काटकर उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। 500 दिव्यांगजन और पत्रकारों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें शिव शंकर त्रिपाठी (आईसना के अध्यक्ष), आरती त्रिपाठी (प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य), लाल जी (अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष), महामंडलेश्वर अरुणा, मनोज रघुवंशी, अजय अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, अनुज भदोरिया, संतोष राय, ब्रह्माकुमारी ओम शक्ति की तीनों बहनें, योगेश कुमार, शिल्पी श्रीवास्तव और कई अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here