कोतवाली अंतर्गत केशव नगर सरवनपुर मोहल्ले में घर के सामने खेल रही पांच वर्षीय बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मौके पर ही बालिका की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मंगलवार की शाम केशव नगर सरवनपुर निवासी पत्रकार अरुण गुप्ता की पुत्री अवनी गुप्ता (05) घर के सामने खेल रही थी। तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर चालक ने बालिका को टक्कर मार दी। परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बालिका की दर्दनाक मौत से मीडिया जगत और नगर में शोक का माहौल है। पत्रकारों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also read