बाइक को बचाने के प्रयास मे दो ट्रको के बीच हुई भीषण टक्कर

0
73

A fierce collision between two trucks in an attempt to save the bike

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी- (Mohammed-Kheri) शाम लगभग छः बजे शाहजहांपुर मार्ग पर ग्राम सहदेवा के निकट दो ट्रको की टक्कर हो गयी। जिसमें दोनो ट्रको के चालक परिचालको के गम्भीर चोटे आयी। एक ट्रक के चालक को काफी प्रयासो के उपरान्त ट्रक को काटकर निकाला गया। घायलो को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदी लाया गया। बताते चले कि अफरोज पुत्र मुकीम मोहल्ला बाजारगंज अस्तल निवासी जो स्वयं का ही ट्रक संख्या यूपी-31टी-8155 चलाता है को आज मोहम्मदी चावल की कनकी भरकर शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। वही शाहजहांपुर की ओर सिराज पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला बाजारगंज अस्तल मोहम्मदी ट्रक संख्या यूपी-34सी-8718 में सीमेन्ट भर कर ला रहा था। जब दोनो ट्रक मोहम्मदी रोड स्थित ग्राम सहदेवा के पास पहुंचे तभी एक अनियंत्रित मोटर साइकिल सवार दोनो के बीच आ गया। दोनो ट्रक चालको ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया जिससे बाइक चालक तो बच गया परन्तु दोनो ट्रको की आपस में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिराज का ट्रक तो तुरन्त पलट गया तथा अफरोज का ट्रक दूसरे ट्रक में फंस गया जिससे चालक अफरोज भी उसी ट्रक में फंस गया। किसी प्रकार दोनो ट्रको के चालक व परिचालको को बाहर निकाला गया। घटना से दोनो ट्रको के चालक व परिचालको को गम्भीर चोटे आयी है। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची तथा चारो घायलो को एम्बुलेन्स की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर ग्रीम सहदेवा के निकट दो ट्रक मे टक्कर हो गयी जिसमे चालक व परिचालक को गंभीर चोटे आयी काफी कोशिश के बाद चालक को ट्रक से निकाला जा सका घायलो को सीएचसी मे भेजा गया चालक अफरोज पुत्र मुकीम निवासी मोहम्मदी, रवि पुत्र राजपाल निवासी गोला, सिराज पुत्र सलीम निवासी मोहम्मदी व परिचालक मुन्ना पुत्र बब्बन निवासी मोहम्मदी घायल हो गये है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here